संत कबीर नगर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया है कि सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-2, उ0प्र0, लखनऊ एवं आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उ0प्र0 के द्वारा दीपावली महापर्व के अवसर पर दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक जनपदो में यू0पी0इण्टरनेशनल टेªड शो-2025 स्वदेशी मेला आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये है, जिसके अनुपालन कबीर चौरा, मगहर, सन्त कबीर में स्वदेशी मेले का आयोजन दिनांक 09.10.2025 से 18.10.2025 किया गया है।
उन्होंने बताया कि आज राजकीय बालिका इण्टर कालेज, खलीलाबाद, सन्त कबीर नगर के छात्राओं द्वारा स्वदेशी मेले में प्रतिभाग करते हुये लगाये गये स्वदेशी स्टॉलों का भ्रमण किया गया तथा स्वदेशी थीम पर आधारित भाषण भी प्रस्तुत किया गया, एवं नृत्य, संगीत तथा गायन का भी मोहक प्रस्तुतिकरण किया गया। स्वदेशी मेले में संत कबीर आचार्य राम विलास इण्टर कालेज, मगहर, सन्त कबीर नगर के बच्चों द्वारा गीत संगीत एवं नृत्य का शानदार प्रस्तुतिकरण किया गया, एवं स्टॉल भी लगाया गया, जिसमें उनके द्वारा तैयार किये गये ए0आई0 इनेबल्ड माड्ल को आगन्तुकों द्वारा खुब सराहा गया। आज के कार्यक्रम में डी0डी0एम0 नाबार्ड, बस्ती/संत कबीर नगर द्वारा उनके विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया। आज के कार्यक्रम विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रवक्ता गण एवं जनपदस्तरीय अधिकारीगण एवं भारी संख्या में आम जनमानस द्वारा स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी की गयी।
ADAPNEWS.IN Online News Portal