Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / डीएम द्वारा हीरालाल इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय सरस मेले का किया गया निरीक्षण

डीएम द्वारा हीरालाल इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय सरस मेले का किया गया निरीक्षण


 

संत कबीर नगर  शासन की मंशा के अनुसार जनपद के हीरालाल इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय सरस मेले (दिनांक 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक) का जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

जनपद संत कबीर नगर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तीन दिवसीय सरस मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला हीरालाल इंटर कॉलेज खलीलाबाद के परिसर में आयोजित किया गया है।

उपायुक्त एनआरएलएम ने बताया कि यह तीन दिवसीय सरस मेला उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में आयोजित किया गया है जो दिनांक 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक नियमित रूप से प्रातः 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की बिक्री के काउंटर लिए लगे हैं जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है। इसमें दीपावली त्यौहार के अवसर पर प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की बिक्री की जा रही है, इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा देशी गाय के गोबर से और मिट्टी से निर्मित दीये की बिक्री, मोमबत्ती, अगरबत्ती, झाड़ू, लाइट के लिए झालर, सोलर लैंप की बिक्री समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। स्वच्छता हेतु शौचालयों में प्रयोग किए जाने वाले स्वच्छता सामग्री फिनायल, टॉयलेट क्लीनर, साबुन, शैंपू आदि की भी बिक्री के काउंटर लगाए गए हैं। विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री बिस्किट, नमकीन, मूंगफली के प्रोडक्ट्स आदि की भी बिक्री की जा रही है। बच्चों के लिए खिलौने आदि का भी काउंटर लगाया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया, साथ ही महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री की खरीददारी करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उत्पादों के उत्पादन के तरीके के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया और उत्पादों की मार्केटिंग के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण शुक्ला सहित विकासखंडों के खंड विकास अधिकारीगण व संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

 

About Adap News

Check Also

मा0 सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में तहसील धनघटा के उमरिया बाजार में ग्राम चौपाल का किया जाएगा आयोजन

🔊 पोस्ट को सुनें   संत कबीर नगर जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने सर्वसाधारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar