संत कबीर नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 05 मामला आया । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
उन्होंने सुलह समझौता के आधार पर प्रथम पक्ष सुमन पुत्री रामवृक्ष निवासी छगुरिया बगुलिया थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर एवं द्वितीय पक्ष श्रीचन्द्र पुत्र स्व0 श्री रामसूरत निवासी शिवापार थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
इसी तरह प्रथम पक्ष संजू देवी पत्नी दिलीप कुमार निवासी पुलिस लाइन थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर एवं द्वितीय पक्ष दिलीप कुमार पुत्र शिवदत्त निवासी पुलिस लाइन थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।प्रथम पक्ष चन्दन कुमार पुत्र सोभन गौड़ निवासी गलहरिया(मिश्रौलिया) थाना को0खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर एवं द्वितीय पक्ष सरिता गौड़ पुत्री विसम्भर निवासी गुलहरिया थाना को0खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
इसी क्रम में प्रथम पक्ष शकुन्तला पत्नी बलविन्दर निवासी मुखलिसपुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर एवं द्वितीय पक्ष बलविन्दर पुत्र गोलई गुप्ता निवासी बघौली थाना को0खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया तथा प्रथम पक्ष नूरजहाँ पत्नी स्व0 यार मोहम्मद निवासी मौजा औरंगाबाद थाना को0खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगरएवं द्वितीय पक्ष अवसान पुत्र यार मोहम्मद निवासी मौजा औरंगाबाद थाना को0खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
ADAPNEWS.IN Online News Portal