Breaking News
Home / Poll / रेडकॉस सोसायटी द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर किया गया पुष्टाहार वितरण

रेडकॉस सोसायटी द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर किया गया पुष्टाहार वितरण


 

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे मौजूद

लखनऊ इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, शाखा लखनऊ द्वारा आज 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पुष्टाहार पोटली प्रदान की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वयं मरीजों को पुष्टाहार वितरित किया।

उन्होंने छोटी बच्ची को टी बी हो जाने से चिंतित दिखे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिस मोहल्ले की बच्ची है वहां जाकर सुनिश्चित करे कि और मरीज तो नहीं है उनको भी चिन्हित कर समुचित समय से इलाज दिया जाए। समय से दवा मिले स्वस्थ भोजन मिले। टी. बी. मरीज केवल दवा से ही नहीं ठीक होते है उनको पौष्टिक आहार साफ सफाई आदि सभी बातों पर ध्यान रखना चाहिए।

50 टी बी मरीज गोद लेकर पौष्टिक पुष्टाहार दिया इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी का मैं आभारी है

“टीबी उन्मूलन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रेडक्रॉस सोसायटी जैसे संगठनों का यह प्रयास समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना को बढ़ाता है।

ऐसे सामूहिक प्रयासों से ही हम प्रधानमंत्री के ‘टीबी मुक्त भारत’ के लक्ष्य को समय से पहले प्राप्त कर सकेंगे।”

चेयरमैन श्री ओ.पी. पाठक जी ने बताया कि “रेडकॉस सोसायटी सेवा और सहयोग की भावना से कार्य कर रही है।

सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया कि “समाजसेवी श्री नितिन जैन जी द्वारा सोसायटी को 20 स्ट्रेचर दान किए गए हैं।

आज सोसायटी की ओर से 20 स्ट्रेचर एवं 10 व्हीलचेयर उप मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ को सौंपी गईं ताकि ज़रूरतमंद मरीजों तक सुविधा पहुँचे।”

रेडक्रॉस सदैव मानवीय सेवा के लिए तत्पर रहा है और आगे भी समाजहित में कार्य करता रहेगा। गोद लिये गए मरीजों को निरन्तर 6माह/स्वस्थ्य होने तक पुष्टाहार दिया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओ.पी. पाठक, अमरनाथ मिश्र, नवीन गुप्ता, अनुराग मिश्र, जितेन्द्र सिंह चौहान, चारु मिश्र कुश मिश्र , मनीष शुक्ला, रूपकुमार शर्मा कार्तिका माथुर अमित अग्रवाल रंजीत सिंह मजीद अली नफीस अहमद सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

About Adap News

Check Also

मा0 सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में तहसील धनघटा के उमरिया बाजार में ग्राम चौपाल का किया जाएगा आयोजन

🔊 पोस्ट को सुनें   संत कबीर नगर जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने सर्वसाधारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar