बस्ती जिले लालगंज के थाना प्रभारी संजय कुमार बने जनता के चहेते, सेवा और सादगी से जीते दिल
लालगंज थाना प्रभारी संजय कुमार आज जिले में ईमानदारी, कुशलता और निस्वार्थ सेवा की मिसाल बन गए हैं। उनकी कार्यशैली और जनसंपर्क ने पुलिस व जनता के बीच भरोसे की एक नई दीवार खड़ी की है।
स्थानीय युवाओं के बीच वे रोल मॉडल के रूप में उभर रहे हैं। वर्दी के पीछे छिपा उनका मानवीय चेहरा लोगों के दिलों में जगह बना रहा है।
SHO संजय कुमार ने स्पष्ट कहा कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने दलालों और विचौलियों को सख्त चेतावनी दी है कि “थाने के गेट पर भी दिखाई दिए तो कार्रवाई तय है।
उनके सख्त तेवरों के चलते क्षेत्र में अपराधियों में खौफ का माहौल है, वहीं आम जनता को समय पर न्याय मिल रहा है।
उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य सिर्फ अपराध पर रोक लगाना नहीं, बल्कि जनता को समय से न्याय दिलाना है।
लालगंज थाना क्षेत्र में SHO संजय कुमार की कार्यशैली अब जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ADAPNEWS.IN Online News Portal