Breaking News
Home / Poll / धूमधाम से मनाया वरिष्ठ पत्रकार संपादक डा बेचन यादव जी का जन्मदिन

धूमधाम से मनाया वरिष्ठ पत्रकार संपादक डा बेचन यादव जी का जन्मदिन


 

संत कबीर नगर। मेहदावल तहसील क्षेत्र के निवासी एवं वरिष्ठ पत्रकार बेचन यादव का जन्मदिन राहुल स्वीट हाउस पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
इस जन्मदिन के अवसर पर सभी पत्रकार साथियों द्वारा केक काटा गया।


इस जन्मदिन के अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण धर्मेंद्र मिश्रा ,राष्ट्रीय सहारा उर्दू के संवाददाता अंबर वास्तवि एवं राम बेलास प्रजापति ने कहा है कि डा बेचन यादव एक पत्रकार ही नहीं एक समाजसेवी एवं साथ साथ व्यवसाय भी करते हैं उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ये खबरों को हमेशा प्राथमिकता देते हैं और अपने क्षेत्र की कोई छोटी बड़ी खबर इनसे छूट नहीं सकती है। इन्होंने हमेशा गरीबों एवं मजलूमों की मदद की है। और अपने छोटे व बड़ों को पूरा सम्मान देते हैं और अपने छोटे भाई के रूप में पत्रकारिता कर रहे साथियों को पत्रकारिता के गुण बताते रहते हैं मैं इनके दीर्घ आयु एवं बेहतर स्वस्थ की कामना करता हूं कि ये हमेशा निरोगी रहें। इनके जन्मदिन पर अंबर वास्तवि ने “ये प्यार का नगमा है” अपनी सुरीली आवाज में गाना सुनाया गया।इस अवसर पर धर्मेंद्र मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव, महबूब पठान, सुनील यादव, राम बेलास प्रजापति, अंबर वास्तवि ,वासुदेव यादव, राकेश कुमार यादव, सुनील मिश्रा तमाम वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।

About Adap News

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने उ0प्र0 दुकान एंव वाणिज्यिक अधिष्ठान साप्ताहिक बन्दी

🔊 पोस्ट को सुनें संत कबीर नगर  जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने उ0प्र0 दुकान एंव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar