Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / न्याय के राज की स्थापना के लिए समाजवादी सरकार जरूरी: पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव

न्याय के राज की स्थापना के लिए समाजवादी सरकार जरूरी: पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव


 

लखनऊ समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत बनाने के लिए बी0के0टी0 विधानसभा क्षेत्र के बक्सी का तालाब ब्लाक के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का आयोजन पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बूथ अध्यक्षों के उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अताउर्ररहमान विधायक बहेड़ी साहब उपस्थित रहे।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसद आर0के0 चौधरी मौजूद रहे। नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सभी अतिथियों का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने की। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष अजय रावत ने किया।

 

बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा जिस तरह से भाजपा सरकार वोट चोरी का काम कर रही है, उससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि 2027 विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को हार का सामना करना पड़ेगा और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। सभी बूथ प्रभारी यह संकल्प लें कि न्याय के राज की स्थापना के लिए अपना बूथ जीतकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेंगे।

 

वर्तमान सरकार नहीं चाहती है कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसलिए ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूलों को बन्द किया जा रहा है। जब तक हमारी आने वाली पीढ़ी शिक्षित नहीं होगी तब तक हम संविधान को बचाने के लिए अपने हक एवं अधिकारों का प्रयोग सही रूप से नहीं कर पायेंगे।

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सी0एल0 वर्मा, पिछड़ों के नेता लोटन राम निषाद, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व जिला पंचायत , पूर्व मंत्री सलाउद्दीन सिद्दीकी, चेयरमैन गणेश रावत,प्रदेश सचिव विजय सिंह यादव, दिनेश सिंह, एस0यू0 खान ‘भईया जी’, वरिष्ठ नेता भारत यादव, ब्लाक प्रमुख चिनहट ऊषा सेन, जिला उपाध्यक्ष बचान सिंह यादव, गुड्डू लोधी, जिलाध्यक्ष महिला सभा प्रेमलता यादव, छात्रसभा जिलाध्यक्ष ओम कुमार लोधी, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, युवा नेता यशवीर लोधी, अधिवक्ता सुभाष यादव, नरोत्तम यादव, पंकज रावत, जोन प्रभारी रामकिशोर ‘जग्गी’, मोहन यादव, यादुवेन्द्र ‘गब्बर’, गोविन्द यादव, सदस्य जिला पंचायत अरूण रावत, महेश रावत ब्लाक अध्यक्ष संतोष यादव, विनोद लोधी, वीरेन्द्र यादव प्रधान, आर0पी0 यादव ‘दिलीप’, सीमा लोधी, सत्येन्द्र रावत, इसरार अली, मतीन सिद्दीकी, प्रवेश यादव, उसमान बेग, रीता यादव, मुन्ने बेग, रामलखन यादव, राजेन्द्र गौतम, सूर्यभान यादव, दिलीप सिंह चौहान, त्रिभुवन यादव, ममता यादव पार्षद ममता रावत उमा मिश्रा, सीमा लोधी, रीता यादव,लक्ष्मी यादव, शिवम यादव ‘गोलू’, शुभम सिंह यादव, एन इशरत बेग, जहीर प्रधान, इसरार अली, मिलाप यादव, लव कुश यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष लव कुश सिंह, सुहैल अहमद, राजकमल यादव, चांद गाज़ी, कमलेश यादव वाकर अहमद सभासद,मो आमिर,के साथ सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Adap News

Check Also

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रालय में अभियांता के पद पर हुआ चयन बधाइयों का लगा ताँता

🔊 पोस्ट को सुनें   कानपुर शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रलय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar