- संत कबीर नगर जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल ने बताया है कि उद्यान विभाग के अंतर्गत 2 हाईटेक नर्सरी स्थापित की गयी हैं तथा वर्तमान में दोनों ही उत्पादन का कार्य कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि पहली नर्सरी कृषि विज्ञान केंद्र बगही विकास खंड पौली में स्थापित की गयी है जबकि दूसरी राजकीय बाग घोरहट विकास खण्ड नाथनगर में स्थापित है। दोनों केंद्र वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 1.5 लाख पौधों का उत्पादन कर चुके हैं। दोनों केंद्रों पर किसान स्वयं का बीज देकर जमाव करा सकते है अथवा उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए बीज से तैयार पौधे प्राप्त कर सकते हैं। यह पौधे राजकीय दर पर उपलब्ध कराया जाते हैं।
उन्होंने बताया कि हाई टेक नर्सरी से किसी भी मौसम में पौधे तैयार कराया जा सकता है, जिससे अगेती खेती करने वाले कृषकों को समय से पौधे प्राप्त हो जाते हैं।
वर्तमान में टमाटर, बैगन, गोभी, मिर्च, गेंदा के पौधे केंद्र द्वारा उत्पादित किया गया है।
इच्छुक कृषक बंधु किसी भी कार्यदिवस में केंद्र पर अथवा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी में संपर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ADAPNEWS.IN Online News Portal