Breaking News
Home / न्यूज़ / ऐपवा नेत्री के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

ऐपवा नेत्री के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग


लखनऊ।अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज पुलिस आयुक्त लखनऊ की अनुपस्थिति में उनके स्टाफ आफीसर नवीन कुमार सिंह से मिला और ज्ञापन के माध्यम से ऐपवा नेत्री रामदेवी रावत के ऊपर दिनांक 07/ 08/2025 की रात हुए जान लेवा हमला के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में ऐपवा की जिला सहसंयोजिका कमला गौतम, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सरोजिनी बिष्ट,सुमन सिंह सेंगर और सरिता यादव सामिल थे।

विदित हो कि थाना इंटौजा अन्तर्गत अरम्बा गांव निवासी ऐपवा नेत्री रामदेवी रावत का उनके पड़ोसी दबंग परिवार के लोगों इरशाद आदि से उनके पुस्तैनी आवासीय प्लाॅट पर जबरन कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा है।

दिनांक 07/08/2025 की रात लगभग 8.30 बजे विपक्षी दबंग परिवार के लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने उनके ऊपर जान लेवा हमला कर दिया।उनको घर से खींच कर लात , घूसों व डंडों से जमीन पर गिरा कर बुरी तरह मारा।

पेट पर लात, घूसों व डंडे की चोटों से उनकी आंतें पलट गई तथा आंतों में जख्म हो गए हैं। रामदेवी रावत का लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कई दिनों तक इलाज चलने के बावजूद भी उनकी हालत में जब कोई सुधार नहीं हुआ तब उन्हें एक प्राइवेट” संकल्प “अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की रिपोर्ट थाना इंटौजा में प्र0सू0रि0संख्या 0145/25 अन्तर्गत धारा 191(2) ,115(2), 352, 351(3), 324(4),333 भारतीय न्याय संहिता तथा एस सी/एस टी एक्ट की धारा 3(1)(द),3(1)(ध),3(2) va में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऐपवा प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि विपक्षीगण के प्रभाव के चलते पुलिस ने हमलावरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।

विपक्षी प्रभावशाली और ताकतवर लोग हैं तथा मुकदमा के गवाहों और पीड़ित परिवार पर सुलह समझौता कर लेने का दबाव बना रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि विपक्षी गण ने पीड़ित रामदेवी रावत के ऊपर प्लाॅट पर कब्जा कर लेने के लिए कई बार मार-पीट की घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस आयुक्त लखनऊ के स्टाफ अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को मामले में कानूनी कार्रवाई करने एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।

About admin

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने उ0प्र0 दुकान एंव वाणिज्यिक अधिष्ठान साप्ताहिक बन्दी

🔊 पोस्ट को सुनें संत कबीर नगर  जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने उ0प्र0 दुकान एंव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar