Breaking News
Home / Poll / सफाई सैनिकों के हित से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त कल्याणकारी योजनाओं का अनिवार्य रूप से उन्हें लाभ दिलाया जाए – श्री धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि

सफाई सैनिकों के हित से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त कल्याणकारी योजनाओं का अनिवार्य रूप से उन्हें लाभ दिलाया जाए – श्री धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि


 

धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि सदस्य, प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी0एम0 अजय) केन्द्रीय सलाहकार समिति भारत सरकार द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड खलीलाबाद सभागार में महर्षि वाल्मीकि जी की आगामी जयंती के संबंध में विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

 

सफाई सैनिकों के हित से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त कल्याणकारी योजनाओं का अनिवार्य रूप से उन्हें लाभ दिलाया जाए – श्री धीरेन्द्र कुमार वाल्मीक

 

संत कबीर नगर  धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि सदस्य प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी0एम0 अजय) केन्द्रीय सलाहकार समिति भारत सरकार द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड खलीलाबाद सभागार में महर्षि वाल्मीकि जी की आगामी जयंती के संबंध में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि जी द्वारा आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सदस्य, राज्य स्तरीय निगरानी समिति संजय कुमार गौतम उपस्थित रहे।

श्री धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि सदस्य प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी0एम0 अजय) केन्द्रीय सलाहकार समिति भारत सरकार ने अपने संबोधन में मा0 प्रधानमंत्री जी की सरलता, सर्व समभाव व दूरदर्शिता के साथ-साथ समाज के गरीब, कमजोर व उपेक्षित वर्ग के प्रति उनकी सहृदयता की सराहना करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी पवित्र की सोच “स्वच्छ भारत मिशन” कि सफलता का श्रेय हमारे सफाई सैनिकों के साथ-साथ उन सभी को जाता है जो ‌ जनपद को साफ सुथरा रखने में निरंतर मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सफाई नायकों के हित से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त कल्याणकारी योजनाओं का अनिवार्य रूप से उन्हें लाभ दिलाया जाए। जनपद का कोई भी सफाई सैनिक पात्र होने के बावजूद योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।

श्री धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि जी द्वारा जनपद में सिर पर मैला ढोने/हाथ से मैला उठाने वाले स्वच्छकार एवं चयनित लाभार्थियों की संख्या, हाथ से मैला उठाने वाले स्वच्छकार एवं उनके आश्रितों के पुर्नवास की स्थिति, जनपद में शौचालयों की संख्या, सीवर में कार्य करने वाले स्वच्छकारों को सुरक्षा किट एवं आधुनिक उपकरणों के उपलब्धता की स्थित, कितने स्वच्छकारों को प्रशिक्षण दिलाकर अन्य व्यवसायों को करने हेतु प्रशिक्षित किया गया, स्वच्छकारों के कितने बच्चों को शिक्षा हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा शिक्षा ऋण एवं छात्रवृत्ति दी गयी, स्वच्छकारों की बस्ती में विकास कार्यों एवं उनके सुधार हेतु क्या प्रयास किये गये, एम0एस0एक्ट 2013 के अनुसार जिला स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है या नहीं, सहित शासन द्वारा सफाई नायकों/स्वच्छकारों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान मेडिकल टीम द्वारा उपस्थित सफाई सैनिको का हेल्थ चेकअप किया गया तथा आवश्यकतानुसार चिकित्सक द्वारा उचित परामर्श भी दिया गया।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी खलीलाबाद आनंद गुप्ता, अधिशाषी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, कार्यक्रम संचालक/जिला समन्वयक पंचायती राज विभाग प्रदीप कुमार त्रिपाठी सहित विकासखंड के अधिकारी/कर्मचारी व भारी संख्या में सफाई सैनिक आदि उपस्थित रहे।

 

 

About Adap News

Check Also

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रालय में अभियांता के पद पर हुआ चयन बधाइयों का लगा ताँता

🔊 पोस्ट को सुनें   कानपुर शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रलय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar