महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभिया
संत कबीर नगर जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया है कि निदेशक महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार “संकल्प” हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजनांतर्गत 10 दिवसीय महिला सशक्तिकरण एवम् जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ( दिनांक 02 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक) के क्रम में आज अभियान के अंतिम दिवस पर राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद में बालिकाओं को STEM Education के विविध प्रकारों के बारे मे बताया गया।
जेंडर स्पेलिस्ट शुभम चौधरी ने बताया कि विज्ञान, तकनीकी, इंजनरिंग और गणित शिक्षा बालिकाओं के लिए बहुत ही आवश्यक एवं लाभप्रद है। बालिकाएं STEM education के द्वारा अपने प्रतिभा का लोहा मनवा सकती हैं। शुभम ने महिला कल्याण की योजनाओं के बारे में भी बताया।
कार्यकम में विद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सबीहा मुमताज, जेंडर स्पेलिस्ट अमन गौड़ और हब की टीम, श्रीमती सोनिया, माला तिवारी, सिम्मी साहू, कशा बानो, बिन्नू सिंह और छात्राएं आदि उपस्थित रहीं।
ADAPNEWS.IN Online News Portal