कौशाम्बी सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लोकतंत्र को दबाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अब चारभुजा हो गए हैं, जिनकी भुजाएं ईडी, सीबीआई, पुलिस और चुनाव आयोग हैं।
पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री न तो पढ़ने दे रहे हैं, न शादियां करने दे रहे हैं और न ही आंदोलन करने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंट रही है और विरोध की हर आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि जनता को जागरूक होना होगा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा। पल्लवी पटेल ने कहा कि मोदी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।
ADAPNEWS.IN Online News Portal