संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह द्वारा तहसीलदार मेंहदावल की उपस्थिति में थाना मेंहदावल पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई । बैठक में ग्राम प्रधान, संभ्रांतजन, मूर्तिकार, आयोजक, सर्राफा व्यापारी, ड्रोन कैमरा संचालक एवं अन्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया । बैठक के दौरान सभी को शासन / उच्चाधिकारीगण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा नवरात्रि पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की गई । साथ ही, त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई । सभी से आपसी भाईचारे व सहयोग से पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की अपेक्षा व्यक्त की गई । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल सतीश कुमार सिंह, सहित समस्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
ADAPNEWS.IN Online News Portal