नई दिल्ली बर्खास्त IAS अधिकारी पूजा खेडकर एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला उनके माता-पिता और बॉडीगार्ड से जुड़ा है। पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर, मां मनोरमा खेडकर और बॉडीगार्ड प्रफुल सालुंखे के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
खेडकर परिवार की कार एक ट्रक से टकरा गई थी। हादसे के बाद कथित तौर पर दिलीप खेडकर और उनके साथियों ने ट्रक के हेल्पर से मारपीट की और उसे जबरन अपनी कार में बैठाकर ले गए। इस घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर और अन्य गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामला अपहरण, मारपीट और धमकी की धाराओं में दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमें तीनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। पूजा खेडकर हाल ही में तब चर्चा में आई थीं जब UPSC द्वारा उन्हें धोखाधड़ी के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने कथित तौर पर OBC और दिव्यांगता (PwD) कोटे का गलत लाभ उठाकर IAS परीक्षा पास की थी। जांच में पाया गया कि न तो वे OBC वर्ग में आती हैं और न ही उनकी दिव्यांग हैं।
ADAPNEWS.IN Online News Portal