Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / भाजपा यूपी में भी वोट डकैती पर उतर आई :सांसद संजय सिंह

भाजपा यूपी में भी वोट डकैती पर उतर आई :सांसद संजय सिंह


 

लखनऊ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जम्मू कश्मीर के डोडा विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को पूरी तरह से ग़ैरक़ानूनी और भाजपा की जनविरोधी मानसिकता करार दिया। उन्होंने कहा कि मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में पूरा जम्मू कश्मीर सड़क पर है, और आम आदमी पार्टी सदन से लेकर सड़क व कोर्ट तक इस अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ेगी।

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार की पुलिस व जांच एजेंसियों का मकसद सिर्फ़ इतना है कि जहाँ भी आप की लोकप्रियता बढ़े, वहां उसका गला घोंट दिया जाए। उन्होंने बताया कि मेहराज मलिक अस्पताल और जनता के हक़ की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन भाजपा की पुलिस ने उन पर आतंकवादियों पर लगने वाली धाराएँ थोपकर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि मैं जब श्रीनगर में प्रेस वार्ता करने पहुंचा तो मुझे गेस्ट हाउस में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। यहाँ तक कि कई बार के मुख्यमंत्री और सांसद रह चुके फारूक अब्दुल्ला तक को उनसे मिलने नहीं दिया गया।

संजय सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2024 में आप प्रत्याशी मुदस्सिर हुसैन और उनके साथी यूनुस भाई को जनता से चुनाव लड़ने के लिए सहयोग राशि लेने के आधार पर प्रताड़ित किया गया, उन्हें 1 साल के बाद जब मेहराज मलिक का मामला तूल पकड़ने लगा तो क्राइम ब्रांच ने बुलाकर 8 घंटे उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया। जबकि भाजपा हजारों करोड़ के घोटालेबाज़ों को गले लगा रही है। उन्होंने कहा –“भ्रष्टाचारियों को भाजपा सीने से लगाती है और ईमानदार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आतंकवादी बताकर जेलों में ठूंसती है।”

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बिहार के भागलपुर में ₹1 में अडानी को 1050 एकड़ ज़मीन देकर 3 पावर प्लांट लगाने का सौदा किया। इतना ही नहीं, 25 साल तक ₹7 प्रति यूनिट बिजली खरीदने का वादा भी कर लिया। उन्होंने कहा –“जनता चाहे 11 से 12 रुपए में बिजली खरीदे, मोदी जी को परवाह नहीं। मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि अडानी के प्रधानमंत्री हैं।” उन्होंने खुलासा किया कि इस ज़मीन को कागज़ों में 70% बंजर बताया गया, जबकि हक़ीक़त में वहाँ आम, लीची और मालदा के 10 लाख पेड़ लगे हैं, जिनके फल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के घर तक जाते हैं।

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा अब उत्तर प्रदेश में भी वोट डकैती पर उतर आई है। महोबा जिले में जहाँ फर्जी वोटों का मामला सामने आया था, वहीं अब एक ही घर में 4271 वोट दर्ज पाए गए। उन्होंने कहा –“मोदी जी का केंचुआ और भाजपा मिलकर यूपी में वोट चोरी की डकैती करने आ गए हैं। जनता को सावधान हो जाना चाहिए।”

 

संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार की तुगलकी नीति के कारण दो शिक्षकों ने TET की अनिवार्यता से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि 30-30 साल से पढ़ा रहे शिक्षक और उनके बेटे को भी TET एक साथ देना पड़ेगा, यह किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा –“अगर पेपर लीक कराने ही हैं तो सरकार TET का पेपर रखे और सबको पास कर दे, कम से कम इस बार पेपर लीक का कोई भला काम हो जाएगा।”

संजय सिंह ने भाजपा को चेतावनी दी कि दुर्भावना और दमन की राजनीति ज़्यादा दिन नहीं चलेगी। उन्होंने कहा –

“भाजपा की प्राथमिकता किसान-नौजवान नहीं, बल्कि अडानी और पाकिस्तान से रिश्ते निभाना है। पर अब जनता सब समझ रही है और भाजपा को इसका हिसाब ज़रूर देगी।”

About Adap News

Check Also

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रालय में अभियांता के पद पर हुआ चयन बधाइयों का लगा ताँता

🔊 पोस्ट को सुनें   कानपुर शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रलय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar