Breaking News
Home / Poll / नगर निगम में स्थानीय व्यापारीयों ने जोन 7 में अधिकारीयो कर्मचारियों की मिली भगत से किया जा रहे अवैध अतिक्रमण

नगर निगम में स्थानीय व्यापारीयों ने जोन 7 में अधिकारीयो कर्मचारियों की मिली भगत से किया जा रहे अवैध अतिक्रमण


लखनऊ नगर निगम में स्थानीय व्यापारीयों ने जोन 7 में अधिकारीयो कर्मचारियों की मिली भगत से किया जा रहे अवैध अतिक्रमण के संबंध में नरेवाजी की ओर नगर निगम का किया घेराव

आज कन्वेंशन सेंटर पर इंदिरा नगर मुंशी पुलिया के संभ्रांत व्यापारियों ने नगर निगम का घेराव किया, नगर निगम की मिली भगत से मुंशी पुलिया डिवाइडर रोड एवं सुख काम्प्लेक्स, प्राइम प्लाजा, मुंशी पुलिया मेट्रो के सामने अतिक्रमण करवा रखा है, स्थानीय व्यापारी टैक्सों को ईमानदारी से देते करते है शांतिपूर्वक व्यापार करते हैं कि नगर निगम के कुछ अधिकारी कर्मचारी मिलकर अवैध अतिक्रमणकारियों के साथ मिलकर मुंशी पुलिया से सेक्टर 14 जाने वाले मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करवा रहे हैं जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों के देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है और यह अतिक्रमणकारियों स्थानीय दुकानदारों से मारपीट भी कर रहे हैं और आज स्थानीय दुकानदारों द्वारा जोन 7 नगर निगम में इसकी लिखित शिकायत भी की गई तथा जोन 7 में धरना प्रदर्शन भी किया गया!

*राजेश सोनी ने कहा अगर अगर रविवार तक यह अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आदर्श व्यापारी एसोसिएशन नगर निगम पर धरना प्रदर्शन करेगा..*

इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने साजेशन दिया कि नगर निगम ठेले वाले एवं अतिक्रमण ियों को किसी अन्य स्थान पर स्थात्रित कर दे..

जोनल अधिकारी आकाश सिंह ने आश्वासन दिया है कि शनिवार तक दुकाने हटा दी जाएगी…

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी, इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, इंदिरा नगर महा समिति अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी, स्थानीय व्यापारी प्राइम प्लाजा के मंजीत सिंह, वी वी सिंह, प्रमोद कुमार, रवि गुप्ता, अवनीश पांडेय, एडवोकेट प्रीतम गुप्ता, सुगमऊ अध्यक्ष यशपाल सिंह थापा जी, मुंशी पुलिया अध्यक्ष अविनाश जायसवाल, हर्ष बंसल, राजेश शरीन, अवधेश,आशुतोष अवधवाल मौजूद रहे..

 

About Adap News

Check Also

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रालय में अभियांता के पद पर हुआ चयन बधाइयों का लगा ताँता

🔊 पोस्ट को सुनें   कानपुर शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रलय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar