Breaking News
Home / Poll / MRF टायर एजेंसी की सफलता के बाद शुरू की JMT ई रिक्शा एजेंसी कानपुर देहात वासियों को मिलेगी कई सुविधाएं- विजय प्रताप सिंह

MRF टायर एजेंसी की सफलता के बाद शुरू की JMT ई रिक्शा एजेंसी कानपुर देहात वासियों को मिलेगी कई सुविधाएं- विजय प्रताप सिंह



MRF टायर एजेंसी की तरह कानपुर देहात वासियों के हित में शुरू की JMT ई रिक्शा एजेंसी बेरोजगारों को होगा फायदा विजय प्रताप सिंह पिछले करीब 10 वर्षों से रसूलाबाद कानपुर देहात में आम जनमानस को MRF कंपनी के टायर उपलब्ध करा रही महादेव एंड संस टायर्स ने अपनी सफलता के बाद उत्तर प्रदेश की मुख्य कंपनी जेएमटी के ई रिक्शा सवारी एवं लोडिंग एजेंसी की शुरुआत की जिसका भव्य उद्घाटन नवरात्रि के पावन पर 23 सितंबर 2025 को SRASM टावर की एमआरएफ टायर एजेंसी बिल्डिंग में ही होगा जिसमें तहसील रसूलाबाद के लगभग 180 गांवों के साथ-साथ 500 कानपुर देहात के प्रतिष्ठित लोगों के साथ-साथ करीब 1000 ई रिक्शा से जुड़े लोगों को अखंड पाठ के बाद शुरू होने वाले भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने हेतु आमंत्रित किया गया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए महादेव एंड संस टायर्स द्वारा संचालित एमआरएफ टायर एजेंसी के बाद जेएमटी ई रिक्शा एजेंसी के संचालन प्रमुख विजय प्रताप सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद ने बताया कि हमने अपने माता-पिता एवं आम जनमानस के आशीर्वाद से रसूलाबाद कानपुर देहात में दसियों साल से चल रही एमआरएफ टायर एजेंसी की सफलता के बाद जेएमडी ई रिक्शा एजेंसी की शुरुआत की जिसमें कानपुर देहात वीडियो को बंपर सुविधाओं के साथ हाईटेक टेक्नोलॉजी सवारी एवं लोडिंग ई रिक्शा मिलेंगे जिम सिर्फ टाटा कंपनी की ही स्टील लगी हुई है और हाई माइलेज देने वाले ई-रिक्शा है जो बेरोजगार लोगों के लिए एक बेहतर रोजगार साबित होंगे।अंत में उन्होंने समस्त तहसील रसूलाबाद वासियों के साथ-साथ आमंत्रित किए गए 500 विशिष्ट अतिथियों के अलावा ई-रिक्शा क्षेत्र के हजारों आमंत्रित किए गए सम्मानित लोगों से अनुरोध किया कि समय निकालकर अवश्य ही 23 सितंबर 2025 नवरात्रि के पावन पर्व पर एजेंसी में किए गए अखंड पाठ के बाद उद्घाटन समारोह पर किए जा रहे भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने हेतु अपने परिवार एवं साथियों के साथ आए हम आपका स्वागत करेंगे

About Adap News

Check Also

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रालय में अभियांता के पद पर हुआ चयन बधाइयों का लगा ताँता

🔊 पोस्ट को सुनें   कानपुर शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रलय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar