घाटमपुर कानपुर नगर में ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन करते हुए शिवमंगल सिंह ने कहा मैसी फर्ग्यूसन विश्व का नामी ट्रैक्टर विगत कुछ माह पूर्व उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात प्रेमा देवी में समृद्ध ट्रैक्टर्स के नाम मैसी फर्ग्यूसन एजेंसी की मुख्य शाखा खोलने वाले विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद पूर्व विधायक प्रत्याशी 206 अकबरपुर रनिया विधानसभा ने कानपुर नगर में अपने एजेंसी के मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर किसानों तक पहुंचाने के लिए घाटमपुर कानपुर नगर में 27 सितंबर 2025 नवरात्रि की पावन पर विशाल हवन यज्ञ एवं प्रसाद वितरण के साथ ट्रैक्टर एजेंसी शुरुआत की जिसका उद्घाटन करने पहुंचे गैर राजनीतिक, देशव्यापी, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काट उद्घाटन किया उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिवमंगल सिंह ने कहा कि मैसी फर्ग्यूसन सिर्फ भारत का हीं नहीं बल्कि विश्व का एक जाना माना नाम है, जिसकी शुरुआत भारत देश की आजादी से सैकड़ो वर्ष पूर्व हुई थी और आज मेसी फर्गुसन ट्रेक्टर हाई टेक्नोलॉजी व बेहतर माइलेज वाले दर्जनों मॉडल में उपलब्ध हैं। जिन्हें किसान भारी संख्या में पसंद कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा की विवेश यादव जिनकी सोच समाज हितार्थ है, उनके द्वारा कानपुर देहात के बाद कानपुर नगर घाटमपुर में अपने समृद्ध ट्रैक्टर्स मैसी की फर्ग्यूसन एजेंसी खोलने से कानपुर देहात वासियों के साथ-साथ पूरे कानपुर नगर वासियों को हाई टेक्नोलॉजी वाले मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर कई बेहतर सुविधाओं के साथ मिल सकेंगे वहीं अपने संबोधन में समृद्ध ट्रेड एवं मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित समृद्ध ट्रैक्टर्स के संचालन प्रमुख विवेश यादव ने कहा की कानपुर देहात प्रेमा देवी में शुरू की गई एजेंसी के बाद कानपुर नगर वासियों की विशेष मांग पर हमने घाटमपुर कानपुर नगर में अपनी मैसी फर्ग्यूसन की एजेंसी शुरू की है। और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है, कि घाटमपुर से कानपुर नगर वासियों को मैसी फर्ग्यूसन के हाई टेक्नोलॉजी वाले ट्रैक्टर व कृषि यंत्र एवं आयुर्वेदिक दवाएं एवं खाद मिल सकेंगे।
एजेंसी उद्घाटन को मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी टैफे के क्षेत्रीय पदाधिकारी नीरज एवं एजेंसी प्रबंधक ज्ञानेंद्र सचान ने भी संबोधित किया।
एजेंसी उद्घाटन के समय उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में शिवमंगल सिंह (आई.पी.) एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग, विबेश यादव (एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद) एजेंसी प्रमुख, सुचेता यादव (वरिष्ठ समाजसेवी एवं ऑपरेशन विजय वरिष्ठ पदाधिकारी), विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद), अनीता यादव (एडवोकेट), ज्ञानेंद्र सचान (एजेंसी प्रबंधक), संदीप यादव (प्रेमा देवी एजेंसी सुपरवाइजर), सहित भारी संख्या में घाटमपुर के गणमान्य एवं आमजन व मीडिया बंधु उपस्थित रहे
ADAPNEWS.IN Online News Portal