लखनऊ कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला समिति की अति आवश्यक बैठक लौलाई स्थित रूपरानी वस्त्रालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यअतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र यादव नें अध्यक्षता करते हुए आगामी मेले के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की शुरुवात की।
मौजूद सदस्यों की सहमति से कई अहम प्रस्तावों पर अंतिम मोहर लगाई गई। जैसा कि मालूम हो दिवाली के बाद गंगा स्नान यानि कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन विशाल मेला का आयोजन पिछले कई वर्षों से होता रहा है। ठीक उसी प्रकार से इस बार भी मेला संचालित किए जाने पर कई प्रस्तावों पर समस्त सदस्यों की सहमति मिलने के बाद पारित किया गया।
मेला कमेटी के अधिकांश सदस्यों नें एकजुट होकर इस बार मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आमंत्रित करने की मांग रखी।
अध्यक्ष सुरेश यादव नें बताया कि मेले का आयोजन नवंबर में 5 तारीख से 9 तारीख तक किया जाएगा। जिसमें पहले दिन गंगा पूजन और शुभारंभ महंत दिव्या गिरि जी के द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि मेले में मुख्य आकर्षण जवाबी कीर्तन, जवाबी आल्हा, खेलकूद प्रतियोगिता कबड्डी एंव वालीबाल का भी आयोजन क्रमवार शामिल किया गया है।
सुरेश यादव नें बताया कि इस बार जो कुश्ती प्रतियोगिता की जा रही है वह सपा के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव की स्मृति में आयोजित की जाएगी। आखिर में म्यूजिकल कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजित किए जाने की सहमति सभी सम्मानित सदस्यों की प्राप्त हुई है।
आज मुख्य रूप से अधिवक्ता विनोद कुमार शास्त्री, प्रकाश बाबू, कौशल, अश्वनी गौतम, राजेश यादव, प्रधान गुरुप्रसाद, प्रताप नारायन यादव, अनवार हुसैन जयसिंह सहित कई अन्य लोगों नें प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई।
ADAPNEWS.IN Online News Portal