संत कबीर नगर शासन की मंशा के अनुसार शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग संत कबीर नगर द्वारा मंगल दलों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश गुप्ता एवं श्रीमती आराधना द्विवेदी के साथ-साथ मंगल दलों के विभिन्न विभिन्न सदस्यों ने पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद में बालिकाओं को जागरूक किया साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने अपने विचारों को व्यक्त किया तथा संबंधित प्रश्नों का निराकरण भी किया गया। बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम बालिकाओं के स्वावलंबन व स्वाभिमान के लिए बहुत ही आवश्यक कार्यक्रम है, बालिकाओं को उनके हितों, सम्मान तथा अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया।
ADAPNEWS.IN Online News Portal