Breaking News
Home / Poll / लंदन स्कूल आफ डिजिटल बिजनेस द्वारा फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संरक्षक, कुलपति प्रो. के. पी. यादव सम्मानित किए गए

लंदन स्कूल आफ डिजिटल बिजनेस द्वारा फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संरक्षक, कुलपति प्रो. के. पी. यादव सम्मानित किए गए


  1. लंदन स्कूल आफ डिजिटल बिजनेस द्वारा फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संरक्षक, कुलपति प्रो. के. पी. यादव सम्मानित किए गए

 

लखनऊ, शिक्षण प्रणाली को आधुनिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में अपनी विशिष्ट भूमिका का निर्वहन करने वाले देश के जाने-माने और विश्व विख्यात प्रोफेसर के. पी. यादव को आज लंदन स्कूल आफ डिजिटल बिजनेस यू.के. द्वारा ‘ बेस्ट वाइस चांसलर अवार्ड 2025’ प्रदान किया गया है।

प्रोफेसर यादव फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संरक्षक हैं, फेडरेशन के पदाधिकारियों, वैज्ञानिकों, और शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की और बधाई दी है ।

फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संस्थान द्वारा यह अवार्ड दर्शाता है की प्रोफेसर यादव द्वारा किए जा रहे शिक्षा क्षेत्र में प्रयासों को विश्व स्तर पर भी बड़ी पहचान मिल रही है। फेडरेशन के लिए भी यह अत्यंत गर्व का क्षण है और सम्मान का भी । यह भी उल्लिखित है कि प्रोफेसर यादव को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा पहले ही विश्व गुरु अवार्ड प्रदान किया जा चुका है । उपरोक्त सम्मान के लिए 70 से अधिक देशों के 260 से ज्यादा डीन एवं वाईस चान्सेलोर्स तथा 500 से अधिक प्रोफेसर्स और 400+ विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था । प्रोफेसर यादव विश्व के लगभग 25 देशों से अधिक के छात्रों को ऑनलाइन एवं डिजिटल शिक्षा के माध्यम से मार्गदर्शन देते रहते हैं । आज विश्व जगत डिजिटल एजुकेशन एवं हाइब्रिड शिक्षा माध्यम द्वारा बहुत ही कुशल तरीके से एक दूसरे से जुड़ा हुआ है । प्रोफेसर यादव ने 55 से अधिक पुस्तक प्रकाशित की है तथा 200 से अधिक रिसर्च पेपर्स राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जनरल्स में प्रकाशित किए हैं ।आप, यसबड युनिवेर्सिटी ज़ाम्बिया साऊथ अफ्रीका के कंट्री हेड भी हैं । प्रो यादव  इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊ एवं वाई. बी. यन. विश्वविद्यालय रांची में बोर्ड मेंबर, और मंगलमय इंजीनियरिंग कॉलेज एवं मंगलमय मैनेजमेंट कॉलेज ग्रेटर नोएडा के  भी एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर के रूप में कार्यरत हैं । उनको मैनेजमेंट गुरु के रूप में भी जाना जाता है । प्रोफेसर यादव माननीय राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय राज्यपाल महोदय के नॉमिनी के रूप में भी कई विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी संभालते हैं । उन्हें विश्व के अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । यहां यह भी बताना समीचीन होगा कि प्रोफेसर यादव को बेस्ट डाइरेक्टर , मोस्ट एन्फ्लूएंशिएल वाईस चांसलर , अनेक इंटरनेशनल रिसर्च एवं इन्नोवेशंस अवार्डो के साथ ही विश्व गुरु अवार्ड भी प्राप्त है । अनेक विश्वविद्यालयों / स्कालर्स द्वारा आपके ऊपर भी रिसर्च की जा रही है, जिसके फलस्वरूप आपके ऊपर भी कई पुस्तकें प्रकाशित हुई है, जिनमें मूर्त से अमूर्त तक, दि डायमंड ऑफ़ अर्थ , दि परफेक्ट ट्रेलब्लेज़र , करुणा से प्रताप की ओर, विज़न और सिनर्जी एन्थोसिअसम, ए मैन आफ विज़न एंड मिशन, एवं राष्ट्रनायक : प्रोफेसर के पी यादव, आदि प्रमुख हैं ।प्रो यादव ने देश के शिक्षाविदों और छात्रों को शुभकामनाओं हेतु धन्यवाद दिया है ।

 

 

About Adap News

Check Also

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रालय में अभियांता के पद पर हुआ चयन बधाइयों का लगा ताँता

🔊 पोस्ट को सुनें   कानपुर शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रलय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar