उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं को जागरूक करने हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के क्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों व स्कूलों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही उनके समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में जागरुक किया गया, साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को वूमेन पॉवर लाइन – 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन -1930 आदि कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है । इस दौरान थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस की एण्टी रोमियो टीम द्वारा थानाक्षेत्र में 15 स्थानों पर बिना वजह घूम रहे 182 व्यक्तियों को चेक करते हुए धारा 296 बीएनएस के तहत 01 अभियोग पंजीकृत कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया व 08 शोहदों के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई तथा 165 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया । थाना दुधारा पुलिस की एण्टी रोमियो टीम द्वारा थानाक्षेत्र में 12 स्थानों पर बिना वजह घूम रहे 102 व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 96 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया । महिला थाना पुलिस की एण्टी रोमियो टीम द्वारा थानाक्षेत्र में 10 स्थानों पर बिना वजह घूम रहे 100 व्यक्तियों को चेक किया गया व 90 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया । थाना धनघटा पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में 25 स्थानों पर बिना वजह बाहर घूम रहे 155 व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 12 शोहदों के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई व 72 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया । थाना महुली पुलिस की एण्टी रोमियो टीम द्वारा थानाक्षेत्र में 22 स्थानों पर बिना वजह घूम रहे 173 व्यक्तियों को चेक कर 02 शोहदों के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई व 79 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया । थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में 12 स्थानों पर बिना वजह घूम रहे 176 व्यक्तियों को चेक किया गया व 01 शोहदें के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई तथा 123 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया । थाना बखिरा पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में 18 स्थानों पर 145 व्यक्तियों को चेक किया गया व 07 शोहदों के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई तथा 82 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया । थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में 12 स्थानों पर 156 व्यक्तियों को चेक करते हुए 14 शोहदों के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई तथा 112 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया । थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में 09 स्थानों पर 95 व्यक्तियों को चेक करते हुए 02 शोहदों के विरुद्ध 126/135/170 BNSS की कार्यवाही की गई तथा 55 शोहदों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया
ADAPNEWS.IN Online News Portal