संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशिन में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सयुक्त रुप से सर्वदवन सिंह द्वारा दुर्गापूजा / दशहरा त्योहार के दृष्टिगत मय आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना मेंहदावल अन्तर्गत करमैनी घाट, महिया पुल, सतर्कुंडी पुल, साडे कला पुल आदि विसर्जन स्थलों का भ्रमण किया गया व साफ सफाई लाइट की व्यवस्था देखी गई साथ ही करमैनी घाट पुल का भ्रमण करते हुए वहां रखी गई दुर्गा प्रतिमाओं का भ्रमण किया गया तथा कस्बे में फूट पेट्रोलिंग की गई सभी संबंधित को आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए।
ADAPNEWS.IN Online News Portal