संतकबीरनगर जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा संयुक्त रुप से द्वारा थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढोंढया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल एवं विसर्जन स्थल मार्ग का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि मार्ग में पड़ने वाले बिजली के तारों को देख लिया जाए, जहां भी मार्ग में दिक्कत है वहां आने-जाने वाले रास्तों को संबंधित से ठीक करा लिया जाए ताकि मूर्तियों का विसर्जन निर्विघ्नता पूर्वक किया जा सके । मूर्ति विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों की व्यवस्था रखी जाए, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में उनका उपयोग किया जा सके स्थानीय पुलिस, फायर सर्विस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को विसर्जन स्थलों पर तैनात किया जाए । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील किया गया कि शासन/प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रूप से विसर्जन में भाग लें । साथ ही महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि अवांछनीय एवं अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखें किसी भी प्रकार की गतिविधि होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे । निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा राकेश कुमार सिंह राजस्व विभाग व पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
ADAPNEWS.IN Online News Portal