ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह के 60वें जन्मदिन पर “लोकतंत्र एवं संविधान समीक्षा बिल पर निर्णायक संघर्ष हेतु होगा मंथन 22 साल भारतीय सेना के कई अभियानों में सफलतापूर्वक अपना बेहतर योगदान देकर 2008 में भारतीय सेना छोड़ 2011 से सामाजिक बुराइयों को मिटाने पर निर्णायक संघर्ष कर 55 साल की उम्र में एलएलबी कर क्रांतिकारी एडवोकेट बने गैर राजनैतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय “ऑपरेशन विजय” (बुराइयों के खिलाफ जंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी का 60वां जन्मदिन ऑपरेशन विजय मुख्य कार्यालय- इस्पात नगर, पनकी में “संघर्ष दिवस” के रूप में मनाते हुए कई सामाजिक बुराइयों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग ने 2011 से लेकर अब तक अपने संघर्ष एवं हजारों अपने विद्वान साथियों के साथ विचार विमर्श कर एक ऐसा “लोकतंत्र एवं संविधान समीक्षा बिल” तैयार किया है, जिसमें देश की सरकार गठन प्रक्रिया, चुनाव प्रक्रिया, जांच प्रक्रिया, न्याय प्रक्रिया सहित के देश के सभी नागरिकों के सम्मान, स्वाभिमान व अधिकारों की रक्षा होने के साथ-साथ सभी को समान शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधा आदि भी सुनिश्चित हो सकेगी। उस “लोकतंत्र एवं संविधान समीक्षा बिल” पर भी ऑपरेशन विजय प्रमुख के 60वें जन्मदिन 20 नवंबर 2025 को ऑपरेशन विजय के मुख्य कार्यालय में ऑपरेशन विजय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी के बीच विचार विमर्श कर उस पर भारत सरकार एवं संसद द्वारा अमल कराने हेतु निर्णायक फैसला किया जाएगा।
ADAPNEWS.IN Online News Portal