संतकबीरनगर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र स्थित मनैतापुर गांव में मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति खंडित कर दी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।अज्ञात उपद्रवियों ने स्थापित मूर्ति को खंडित करने के साथ ही मंदिर का ताला भी तोड़ दिया।मूर्ति को लगभग पचास मीटर दूर फेंक दिया गया था। बुधवार सुबह ग्रामीणों की नजर खंडित मूर्ति पर पड़ी, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम पंचायत मनैतापुर और बालेपार के बीच यह अम्बेडकर मूर्ति कुछ वर्ष पहले स्थापित की गई थी। यहां प्रतिदिन पूजा-अर्चना की जाती थी बेलहर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस को तहरीर मिल गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है और दोषियों की तलाश में जुटी है।घटना को लेकर क्षेत्र में गहरा आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोग अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। मौके पर थाना अध्यक्ष और क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर के मूर्ति को पुनःस्थापित किया गया शांति व्यवस्था कायम अगली कार्यवाही के लिए जांच जूटी पुलिस
ADAPNEWS.IN Online News Portal