संत कबीर नगर भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम के तहत आज जिला संत कबीर नगर में एक जन-जागरूकता साइकिल रैली का सफल आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व राम प्रकाश मिश्रा (अ0 प्रा0 कर्नल) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।
इस आयोजन में जिले के लगभग 50 पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। साइकिल रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर पटखौली मार्ग होते हुए नेदुला चौराहे तक गई तथा सैनिक कल्याण भवन पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने इस जन-जागरूकता रैली को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि फिट इंडिया जैसे अभियानों से आम नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा नियमित शारीरिक गतिविधि को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की प्रेरणा मिलती है।
उल्लेखनीय है कि फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ वर्ष 2019 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, नियमित व्यायाम, साइकिलिंग एवं सक्रिय जीवनशैली को प्रोत्साहित करना, जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को कम करना तथा स्वस्थ, सक्षम एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है।
“संडे ऑन साइकिल” पहल के माध्यम से नागरिकों को पर्यावरण-अनुकूल, किफायती और स्वास्थ्यवर्धक परिवहन को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
यह आयोजन 1971 के विजय दिवस की भावना को समर्पित रहा, जिसमें पूर्व सैनिकों की गरिमा, अनुशासन एवं राष्ट्र सेवा की भावना को जनमानस तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम का समापन “फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज़” के संकल्प के साथ किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक राम बचन, मनोज राय, युधिष्ठिर सिंह, राम जनम यादव, अभिषेक कुमार सहित अन्य पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन आदि उपस्थित रहे।
ADAPNEWS.IN Online News Portal