Breaking News
Home / Poll / सवामनी हवनोत्सव में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

सवामनी हवनोत्सव में उमड़ा आस्था का जन सैलाब


 

सन्त कबीर नगर खलीलाबाद शहर में स्थित हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में श्री बालाजी कृपा ट्रस्ट द्वारा सवामनी एवं हवनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम से पूर्व शहर में एक ध्वज यात्रा निकाली गई, इसमें खलीलाबाद और आसपास के हजारों भक्त शामिल हुए। ध्वज यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

श्री बाला जी कृपा ट्रस्ट रजि. द्वारा हर वर्ष की तरह इस चतुर्थ वर्ष भी सवामनी व हवनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पंडित अनूप शर्मा जी (बंगरा वाले महाराज जी) के सानिध्य में सुबह छह बजे खलीलाबाद समय माता मंदिर से ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा समय माता मंदिर से रथ सजाकर बाला जी महराज की प्रतिमा विराजमान कर खलीलाबाद शहर होते हुए एचआरपीजी कालेज पहुंची।
सुबह नौ बजे से सुंदरकाण्ड पाठ,11 बजे से हवन प्रारंभ, दोपहर 12 बजे से श्रृंगार व कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुआ। मुख्य गेट पर प्रवेश करते ही हनुमान जी के दरबार में पहले अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए हाजिरी लगाई।
आकर्षक ढंग से सजे बाला जी दरबार में कष्ट निवारण और मनोकामना की पूर्ति के लिए श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगायी। यहा उपस्थित लोगों ने बाहरी बाधाओं से मुक्ति के लिये दरखास लगाने के साथ ही प्रभु के चरणों अर्जी लगाया। यहां बालाजी के सजाए गए दरबार में हाजिरी लगाने बड़ी संख्या में बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, आंबेडकर नगर के साथ ही आसपास के जिलों के श्रद्धालु पहुंचे।
गायक पंकज निगम द्वारा दूसरी तरफ एक पर एक बालाजी की शान में भजनों की प्रस्तुति होती रही।कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति के बीच जयकारे लगते रहे।
शाम पांच बजे से आरती के बाद महाप्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में दुधनाथ विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, विकास गुप्ता, राहुल विश्वकर्मा, सत्येंद्र मिश्र, गुरुदीप सिंह, विवेक वर्मा गोलू, मनमोहन सिंह ग्रेटी, सुरेंद्र पांडेय, अनूप राय,सत्यव्रत, सूरज, बंटी, सुधीर श्रीवास्तव, जसबीर सिंह काजू, राजन जायसवाल, जुग्गी लाल, विरेन गुप्ता, राहुल पाल मौजूद रहे।

About Adap News

Check Also

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रालय में अभियांता के पद पर हुआ चयन बधाइयों का लगा ताँता

🔊 पोस्ट को सुनें   कानपुर शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रलय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar