Breaking News
Home / Poll / ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रालय में अभियांता के पद पर हुआ चयन बधाइयों का लगा ताँता

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रालय में अभियांता के पद पर हुआ चयन बधाइयों का लगा ताँता


 

कानपुर शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रलय में इंजीनियर के पद पर चयन से कानपुर व अंबेडकर नगर का नाम हुआ रोशन

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रालय में अभियांता के पद पर हुआ चयन बधाइयों का लगा ताँता

प्रियंका यादव का रक्षा मंत्रालय में इंजीनियर के पद पर चयन से जहां बने कई रिकॉर्ड वहीं महिला समाज के लिए प्रेरणा

मेरा रक्षा मंत्रलय में इंजीनियर के पद पर चयन में मेरे माता-पिता परिवार एवं समाज का आशीर्वाद अहम – प्रियंका यादव प्रियंका यादव ने शिक्षा, कानून व तकनीकी की उच्च डिग्रियां लेकर रक्षा मंत्रालय में इंजीनियर बन साबित किया बेटियां बेटों से कम नहीं प्रियंका यादव का रक्षा मंत्रालय में चयन पर बोले शिवमंगल सिंह बेटी ने जहां बनाये दर्जनों रिकॉर्ड वही हमेशा समाज के लिए रही प्रेरणा प्रियंका यादव का रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में अभियंता के पद पर में चयन के बाद जॉइनिंग जाते समय खुशी में भावुक हुआ पूरा परिवार यदि हो इरादे बुलंद तो मंजिलें कदम चूमती हैं, इस कहावत को गैर राजनैतिक, देशव्यापी देश के कई महामहिमों सहित देश की सैकड़ो प्रमुख हस्तियों द्वारा सराहनीय “ऑपरेशन-विजय” (बुराइयों के खिलाफ जंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी प्रियंका यादव ने चरित्रार्थ किया है।जिन्होंने पहले अपनी शिक्षा ग्रहण के दौरान शिक्षा, तकनीकी एवं कानूनी क्षेत्र में कई डिग्रियां हासिल की वही खेल जगत में भी अहम भूमिका निभाकर कई गोल्ड मैडल जीते, जिसके बाद उन्होंने समाज सेवा क्षेत्र में भी लंबे समय तक काम करते हुए समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने में ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के साथ राष्ट्रीय महासचिव के पद पर रहते हुए मजबूती से काम किया, जिस कारण वह आम जनमानस के दिलों में बस गई और जब उनका चयन रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में अभियंता के तौर पर चयन हुआ और वह जब रक्षा मंत्रालय ज्वाइन करने हेतु जबलपुर गन कैरिज फैक्ट्री के लिए निकली तो सिर्फ उनका परिवार ही नहीं, बल्कि उन्हें जानने वाला हर उनका शुभचिंतक भावुक हुआ। प्रियंका यादव ने जहां शिक्षा ग्रहण के दौरान कई एतिहासिक रिकॉर्ड बनाए वही खेल जगत में भी भाग कर इंटर स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल कर अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया, वहीं रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में इंजीनियर के पद पर सफलता हासिल कर उन्होंने अपने माता-पिता की जन्मभूमि कानपुर देहात एवं अपने ससुराल पक्ष के अंबेडकर नगर का नाम रोशन किया। प्रियंका यादव की इस ऐतिहासिक सफलता पर उनके पिता एवं ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने अपनी बेटी पर गर्व महसूस करते हुए कहा, कि हमारी बेटी वह बेटी है, जिसने जन्म से लेकर अब तक हर जगह हमारे एवं हमारे पूर्वजों का नाम रोशन करते हुए समाज को कई अहम संदेश देकर समाज की प्रेरणा बनी है, और हमें पूरा विश्वास है, कि जिस तरह से बेटी ने अब तक कई क्षेत्रों में एतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं, उसी तरह आगे भी काम करती रहेगी।वही प्रियंका यादव के पति विशाल यादव जो देश की मुख्य कंपनी में वरिष्ठ अभियंता है, उन्होंने प्रियंका की कामयाबी को उनकी मेहनत लगन एवं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं समाज का उनके कार्यों के प्रति प्यार बताया। प्रियंका यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में उनकी मां सुचेता देवी, बड़े भाई विवेश यादव (एडवोकेट), छोटे भाई विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट), भाभी अनीता, सपना सहित क्षेत्र एवं प्रदेश व देश की सैकड़ो बड़ी हस्तियों शामिल हुई।

 

 

About Adap News

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने उ0प्र0 दुकान एंव वाणिज्यिक अधिष्ठान साप्ताहिक बन्दी

🔊 पोस्ट को सुनें संत कबीर नगर  जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने उ0प्र0 दुकान एंव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar