डा बेचन प्रसाद यादव
जनपद संत कबीर नगर के मेंहदावल के बेलहर क्षेत्र जनपद में लगातार बढ़ रहे चोरी, और हत्या की घटनाओं के बीच अब बिजली विभाग की लापरवाही ने भी आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
मेहदावल फिडर के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। नतीजा यह है कि ग्रामीण घोर अंधेरे में रातें गुजारने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरे का फायदा उठाकर चोरियां और बढ़ रही हैं। एक ओर पुलिस प्रशासन चोरियों, पर अंकुश लगाने में जूटी हुई नाकाम साबित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग भी फॉल्ट ,लो वोल्टेज ड्रामा जारी है और बहानों की आड़ में लोगों को राहत देने में विफल है।
लोगों का आरोप है कि विभाग की ओर से फोन करने पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, जबकि पूरी लो वोल्टेज ड्रामा जारी एक वल्ब नहीं जलता सप्लाई घंटों तक गुल रहती है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
यानी, सन्त कबीर नगर जनपद मेंहदावल के बेलहर थाना में बढ़ रहा क्राइम कभी चोरी , कभी हत्याकांड जैसे मामले समाने आ रहा है एक तरफ बिजली विभाग की लापरवाही समाने आ रही ऊतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे ग्रामीण क्षेत्रों बिजली 18 घंटे दिया जाये लेकिन जिले पर बैठे अधिकारी और प्रतिनिधि के आदेश कों काजल रहा गया आये थाना क्षेत्र बेलहर अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों बिजली शून्य के बराबर- जिम्मेदार अधिकारी कों फोन सिर्फ अनुशासन मिलता रहता है , बेलहर कला बेलवा जंगल,पिपरा प्रथम, बेलवा सेंगर, मनैतापुर, औरहिया मंझरिया,अमरडोभा आदि गांव लोग दोहरी मार झेल रहे हैं –एक तरफ चोरियों का खौफ, दूसरी तरफ बिजली विभाग की लापरवाही से अंधेरा!
ADAPNEWS.IN Online News Portal