पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद फायरिंग
लखनऊ चिनहट क्षेत्र स्थित मटियारी गांव स्थित परनामी मंदिर के पास शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब असलहों से लैस तीन लोगों ने 37 वर्षीय पुनीत यादव को गोली मार दी। गोली लगते ही पुनीत खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। गोली चलने की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही। पुलिस मामले की छानबीन कर हमलावरों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
चिनहट क्षेत्र स्थित मटियारी गांव निवासी 37 वर्षीय पुनीत यादव पुत्र सुरेन्द्र पाल यादव शनिवार रात करीब नौ बजे परनामी मंदिर के पास बैठा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान किसी बात को लेकर विनय यादव से और पुनीत के बीच कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है तभी विनय यादव ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पुनीत यादव को गोली मार दी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गोली कमर में लगने से पुनीत यादव घायल हो गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक घायल पुनीत यादव को अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक पीड़ित पुनीत की तहरीर पर विनय यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई, जिसमें तीन हमलावर अज्ञात हैं, जिनके नाम के बारे में जानकारी की जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच पड़ताल में सामने आया है कि पुनीत यादव और विनय यादव के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इन लोगों के कई बार कहासुनी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि हालात को देखते हुए मटियारी गांव स्थित घटनास्थल के पास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ADAPNEWS.IN Online News Portal