लखनऊ/अमेठी जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं औद्योगिक/व्यापारिक सुरक्षा फोरम, एमओयू क्रियान्वयन समिति तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की जिला प्रबंधन इकाई की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों की मूलभूत सुविधाओं, उद्यमियों की सुरक्षा, अनाधिकृत कब्जों से भूमि मुक्त कराने, पार्किंग व्यवस्था, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र, विद्युत कनेक्शन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता और त्वरित गति से किया जाए।
उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में निपटान सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति पर भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी उद्यमी को विभागीय कठिनाई आती है तो समिति को अवगत कराएं, ताकि समाधान शीघ्र कराया जा सके। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता व अनिल चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, एलडीएम, डिप्टी कलेक्टर सात्विक श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।
ADAPNEWS.IN Online News Portal