Breaking News
Home / Poll / धर्म के नाम पर यूपी का माहौल बिगाड़ रही भाजपा सरकार : संजय सिंह

धर्म के नाम पर यूपी का माहौल बिगाड़ रही भाजपा सरकार : संजय सिंह


 

त्यौहार से पहले तनाव फैलाना भाजपा का एजेंडा, असली मुद्दों से भाग रही सरकार: संजय सिंह

लखनऊ आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से धर्म और त्योहारों के नाम पर समाज में तनाव फैलाकर बेरोजगारी, किसानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई जैसे असली मुद्दों को दबाने के लिए धर्म के नाम पर झगड़े का खेल चला रही है। इस साज़िश में भाजपा की नफ़रती सरकार और तथाकथित धर्मगुरु शामिल हैं । साजिशों से सावधान नही हुए तो हिस्से में सिर्फ बर्बादी आएगी।

 

संजय सिंह ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि नौजवान पेपर लीक और रोजगार संकट के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं, किसान बदहाली झेल रहे हैं और लद्दाख में पूर्ण राज्य की मांग उठाने वाले आंदोलनकारियों को दबाने के लिए प्रख्यात समाजसेवी सोनम वांगचुक को एनएसए जैसे कठोर कानून में कैद कर दिया गया, लेकिन इन सब मुद्दों पर चुप्पी साधकर भाजपा नए-नए धार्मिक विवाद खड़े करती है। संजय सिंह ने कहा कि गोदी मीडिया भी अपने ‘बौद्धिक आतंकवाद’ से नफ़रत का ज़हर घोलने में लगा है ताकि जनता के असली सवाल दबे रह जाएं।

 

संजय सिंह ने कहा कि आज धर्म समाज का प्रतीक नहीं रह गया बल्कि झगड़े का हथियार बना दिया गया है। ईद, बकरीद, होली, दिवाली, नवरात्र जैसे हर त्यौहार से पहले तनाव खड़ा कर दिया जाता है। भाजपा और तथाकथित धर्मगुरुओं की साझेदारी में चल रहे इस खेल का मकसद सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह करना है। अगर जनता इस साजिश से सावधान नहीं हुई तो हिस्से में सिर्फ बर्बादी ही आएगी।

 

आप सांसद ने कहा कि भाजपा को न अस्पताल बनाने से मतलब है, न शिक्षा देने से, न रोजगार पैदा करने से और न व्यापार बढ़ाने से। मोदी सरकार का असली एजेंडा है जनता को चौपट करना और असली मुद्दों से ध्यान भटकाना। प्रधानमंत्री स्वयं उत्तर प्रदेश के नौजवानों का मज़ाक उड़ाते हुए कह चुके हैं कि उन्हें गोबर से रोजगार मिलेगा यानी देश का प्रधानमंत्री युवाओं को गोबर लायक समझता है।

 

उन्होंने कहा कि पूरी जिम्मेदारी के साथ मैं कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश में धर्म के नाम पर जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, वह भाजपा सरकार की गहरी साजिश का हिस्सा है। यही नहीं, गोदी मीडिया भी जनता से जुड़े मुद्दे उठाने के बजाय नफ़रत फैलाने और झूठ परोसने में ही लगा है। यही मीडिया भोले-भाले लोगों के दिमाग में नफ़रत के बीज बोता है।

 

संजय सिंह ने “आई लव मोहम्मद”, “आई लव महादेव” और अब “आई लव आदित्यनाथ” जैसे विवादों का उदाहरण देते हुए कहा कि कल को “आई लव मोदी” भी शुरू हो जाएगा। सवाल यह है कि – “आई लव मोहम्मद बोलिए, आई लव महादेव या आई लव जीसस, लेकिन इनके नाम पर झगड़े क्यों खड़े किए जाते हैं?”

अंत में उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि आपकी जिंदगी में बदलाव और सुधार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और किसानी जैसे असली मुद्दों से आएगा, तो इन झगड़ों में न फँसें। समय आ गया है कि इन विवादों को रोककर अपनी आवाज़ उठाएँ और सरकार को जवाबदेह बनाइए।

About Adap News

Check Also

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रालय में अभियांता के पद पर हुआ चयन बधाइयों का लगा ताँता

🔊 पोस्ट को सुनें   कानपुर शिवमंगल सिंह आईपी की बेटी का रक्षा मंत्रलय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar