Breaking News
Home / Poll / पत्रकार करुणाकर राम त्रिपाठी के साथ अभद्रता करने के संबंध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जिलाधिकारी महराजगंज को दिया ज्ञाप

पत्रकार करुणाकर राम त्रिपाठी के साथ अभद्रता करने के संबंध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जिलाधिकारी महराजगंज को दिया ज्ञाप


 

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 6 आज़ाद नगर में एक मानक विहीन इंटरलाकिंग कार्य जो वार्ड सभासद के दरवाज़े से होता हुआ रामपुर चौबे रोड में मिल रहा है उसकी शिकायत इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता एवं पत्रकार करुणाकर राम त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की गई थी लेकिन आख्या लगाने वाले संबंधित जेई ने दूसरे जगह जहाँ नाली निर्माण और इंटरलाकिंग निर्माण कराया गया है उसकी आख्या फोटो अपलोड कर जल्दबाजी में निस्तारित कर दिये।

जिस संबंध मे पुनः इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता करुणाकर राम त्रिपाठी ने सही जगह की जाँच करने की शिकायत किया।

शिकायत के एक हफ्ते पश्चात नगर पंचायत के बड़े बाबू निसार खान ने फ़ोन के माध्यम से पत्रकार करुणाकर राम त्रिपाठी को उस जगह आने को कहा। जब पत्रकार करुणाकर राम त्रिपाठी अपने एक साथी पत्रकार अमित मिश्रा के साथ मौके पर पहुँचे तब तक संबंधित जेई उनपर भड़कने लगे। जब पत्रकार करुणाकर राम त्रिपाठी ने उनको मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर लगे गलत आख्या और फोटो को दिखाया तब उन्होंने कहाँ की मै तो सही आख्या दिया था अपलोड करने वाले ने गलत अपलोड कर दिया है। कुछ देर बाद वार्ड सभासद प्रतिनिधि साहेब रॉय आकर पत्रकार करुणाकर राम त्रिपाठी से बहुत ही बत्तमीजी से पेश आने लगे। वार्ड सभासद प्रतिनिधि ने पत्रकार करुणाकर राम त्रिपाठी से अभद्रता के साथ बत्तमीजी और धमकी भरे लहजे से बात किया।

उक्त संबंध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज के पत्रकारों की टीम ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को एक लिखित ज्ञापन सौपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस अवसर पर जिला प्रवक्ता करुणाकर राम त्रिपाठी, जिला कार्यकारिणी सदस्य अमित मिश्रा, तहसील उपाध्यक्ष महेश विश्वकर्मा, तहसील मिडिया प्रभारी राम अशीष विश्वकर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहें।

About Adap News

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने उ0प्र0 दुकान एंव वाणिज्यिक अधिष्ठान साप्ताहिक बन्दी

🔊 पोस्ट को सुनें संत कबीर नगर  जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने उ0प्र0 दुकान एंव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Expert Digital Nisar